खास बातें
देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आज 45 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें एक ही दिन में लखनऊ में 31 मामले सामने आए हैं। फिरोजाबाद में भी पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हापुड़ जिले में सात नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। ऐसे में प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 715 पहुंच गई है। वहीं, पश्चिमी यूपी के कई जिलों में लॉकडाउन का उल्लंघन भी किया गया। मुरादाबाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव हुआ है। यहां पढ़ें उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संबंधित पल-पल की अपडेट-
लाइव अपडेट
अनाथ वृद्धा की अर्थी को पुलिस वालों ने दिया कांधा, किया अंतिम संस्कार
पत्नी नहीं कर रही लाॅकडाउन का पालन, पति ने दर्ज कराया मामला
बरेली के श्यामगंज बाजार में टूटा लॉकडाउन
बस्ती में संक्रमितों की संख्या हुई 18
बस्ती जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। यहां बुधवार को दो जमाती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। बस्ती में एक मृतक सहित कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हो गई है।
कोरोना मुक्त हुआ अलीगढ़, इकलौते मरीज की तीसरी रिपोर्ट आई निगेटिव
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच अलीगढ़ से राहत भरी खबर साने आई है। अलीगढ़ के इकलौते कोरोना पॉजिटिव मरीज की तीसरी रिपोर्ट बुधवार को निगेटिव आई है। इसी के साथ अलीगढ़ अब कोरोना मुक्त हो चुका है।
लखनऊ में कोरोना वायरस से पहली मौत
हापुड़ में सात नए लोगों में कोरोना की पुष्टि
हापुड़ जिले के विभिन्न इलाकों में बुधवार को सात नए लोगों में कोरोना की पुष्टि से हड़कंप मच गया है। पॉजिटिव मिले सभी मरीज जमातियों के संपर्क में आए लोग हैं, जिन्हें पहले से ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने क्वारंटाइन (एकांतवास) किया हुआ था। अब जिले में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 16 पहुंच गई है। आनन फानन में संबंधित क्षेत्रों में सीलिंग की कार्रवाई की गई है।
वाराणसी: लोग बना रहे अजीबोगरीब बहाने
लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के साथ ही वाराणसी में सख्ती और बढ़ा दी गई है। लोगों के घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है, लेकिन फिर भी लोग आने-जाने के लिए अजीबोगरीब बहाने बना रहे हैं, पुलिस भी इन लोगों के आगे बेबस नजर आ रही है। गाजीपुर जाने वाले रामकांत ने सारनाथ में बताया कि उनकी मां की तबीयत बहुत खराब है, वह घर जा रहे हैं। जौनपुर से बाइक से आ रहे राधेश्याम ने पुलिस को बताया कि उन्हें किडनी की बीमारी है, उन्हें आज वाराणसी में अस्पताल में डॉक्टर से मिलने की तारीख मिली है। इस दौरान पुलिस ने उनसे डॉक्टर की लिखी पर्ची मांगी तो उन्होंने दिखाई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें जाने दिया।
फतेहपुर में भी लॉकडाउन का उल्लंघन
यूपी के फतेहपुर जिले के राधा नगर में कोटे से राशन लेने के लिए कुछ महिलाएं जाती दिखाई दीं। वहीं सब्जी मंडी में भी सब्जी खरीदने के लिए व्यापारियों की भीड़ उमड़ी। फतेहपुर के जाफर गंज में बुधवार को बाजार लगा। जिसमें अमूमन सभी दुकानें खुली रहीं और लॉकडाउन का उल्लंघन होता दिखा। खास बात यह रही कि पुलिस का एक भी जवान मौके पर नहीं मिला, जिससे लोगों में नाराजगी है।
हाथरस में आइसोलेट युवक की मौत के बाद कोरोना जांच रिपोर्ट आई निगेटिव
पिछले दिनों हाथरस के बागला चिकित्सालय में आइसोलेट किए गए युवक की मौत के बाद बुधवार को उसकी रिपोर्ट आई। रिपोर्ट में पता चला कि युवक कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं था। जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है। उक्त युवक आगरा के पारस अस्पताल में इलाज कराने के बाद हाथरस आया था। रविवार देर रात उसे बागला जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। 32 वर्षीय युवक की सोमवार दोपहर मौत हो गई थी। युवक की मौत के बाद उसके शव को स्वास्थ्य विभाग ने परिजनों को नहीं दिया था।
मुरादाबाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव
मुरादाबाद के नवाबपुरा इलाके में मस्जिद हाजी नेब के आसपास स्वास्थ्य विभाग की टीम पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। हमले में एक डॉक्टर समेत कुछ स्वास्थ्य कर्मी घायल हो गए हैं। कुछ वाहन और एक एम्बुलेंस में भी तोड़फोड़ की गई है। टीम पर हमला लगभग 2 बजे हुआ, जब वह इलाके के कुछ लोगों को क्वारंटीन करने के लिए गई थी। सोमवार को इसी इलाके के एक शख्स की मौत हो गई थी, जो कोरोना संक्रमित था। उनके परिवार को तत्काल क्वारंटीन कर दिया गया था, लेकिन आज उसके संपर्क में आने वाले कुछ लोगों को क्वारंटीन किया जाना था।
औरैया में हॉटस्पॉट इलाकों में पसरा सन्नाटा
औरैया में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से हॉटस्पॉट क्षेत्र दयालपुर, खानपुर कस्बा, तहसील वाली मस्जिद के आसपास सन्नटा पसरा रहा। सुबह के समय इन स्थानों पर पुलिस के अलावा कोई नहीं दिखा।
कानपुर में खुद ही लोगों ने सोशल डिस्टेंस बनाकर की खरीददारी
कानपुर देहात में लॉकडाउन के दौरान दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए पुलिस सुबह से ही सड़क पर उतरी। लोगों को भीड़ लगाकर खरीदारी न करने की चेतावनी दी गई। कई जगहों पर लोग खुद ही दुकानों के बाहर घेरे में सोशल डिस्टेंस बनाकर खरीददारी करते दिखाई दिए।
चित्रकूट में सख्ती से पेश आ रही पुलिस
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में लॉकडाउन को कड़ाई से लागू करने के लिए आज सुबह से ही पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। पुलिस ने सब्जी मंडी के अलावा प्रमुख चौराहों पर बेवजह घूम पर रहे लोगों पर डंडे फटकारे।
बिजनौर में पैसे निकालने के लिए बैंकों में महिलाओं की उमड़ी भीड़
बिजनौर जिले में बुधवार को भी बैंकों में पैसे निकालने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। हालांकि बैंकों में उपभक्तों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया। वहीं, पुलिस प्रशासन अब लोकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगा, साथ ही बिना मास्क के घूमने वालों का चालान किया जाएगा।
सहारनपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया, यहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रखा गया। दरअसल, बुधवार को निशुल्क चावल लेने के लिए राशन डिपो की दुकानों पर सुबह से ही कतारें लग गईं। वहीं, कोरोना संक्रमण बढ़ने और सील किए गए क्षेत्र बढ़ाए जाने के बाद इन क्षेत्रों में कोरोना संदिग्ध मरीजों को ढूंढने का काम तेज हो गया है।
मेरठ देहात में लॉकडाउन का उल्लंघन
मेरठ देहात क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया। कई जगह रेडिमेड कपड़े और बर्तन की दुकानें भी खोल दी गईं, इसके अलावा मेरठ में राशन वितरण की दुकानों पर लंबी कतारें लगी देखी गईं। वहीं बैंकों के बाहर लंबी लाइनें लगीं हैं।
बागपत में पुलिस ने बढ़ाई सख्ती, हॉटस्पॉट इलाके में सन्नाटा
यूपी के बागपत जिले में लॉकडाउन बढ़ने के बाद पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। बुधवार को जिलेभर में चेकिंग अभियान चलाया गया। अब तक 50 से अधिक चालान किए गए हैं। हॉटस्पॉट इलाके रटौल, औसिक्का, असारा और अशरफाबाद थल में लोग घरों में कैद हैं।
लखनऊ में एक ही दिन में 31 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
राजधानी लखनऊ में एक ही दिन में 31 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इसमें ज्यादातर नजीराबाद और सदर इलाके के हैं। 13 अप्रैल को 80 और 14 अप्रैल को 160 सैंपल लिए गए थे। इसमें से ज्यादातर को स्वास्थ्य विभाग ने एकांतवास में रखा है। चिंता की बात यह है कि पॉजिटिव लोगों में 9 से लेकर 16 वर्ष के बच्चे भी शामिल हैं।
लॉकडाउन के दौरान लोगों के सबसे अच्छे मददगार के तौर पर पुलिस सामने आई है। वाराणसी के हॉटस्पॉट गंगापुर क्षेत्र की नर्सिंग की छात्रा को मंगलवार को पुलिस की मदद से कॉपी और किताबें मिलीं तो उसने एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह का आभार जताते हुए थैंक्यू अंकल कहा।
फिरोजाबाद में पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
फिरोजाबाद में बुधवार को पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। विगत 13 अप्रैल को इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 पहुंच गई है। कल तक जनपद में 19 मामले थे।
गोरखपुर में आने वालों की हो रही है थर्मल स्क्रीनिंग
देश में लॉकडाउन बढ़ने के बाद गोरखपुर में पुलिस प्रशासन अलर्ट है। हालांकि अभी तक गोरखपुर में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है, इसके बाद भी यहां चौकसी बढ़ा दी गई है। बस्ती जिले में एक मृतक समेत 16 और महरागंज में 6 कोरोना संक्रमित लोग ही अभी तक मिले हैं। गोरखपुर शहर में आने वाले लोगों की नौसड़ चौराहे पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। सख्ती के बाद भी कुछ लोग बिना काम के घर से बाहर निकल रहे हैं। पुलिस ऐसे लोगों के साथ कड़ाई के साथ पेश आ रही है।
डीएम ने एक पॉजिटिव की पुष्टि की
आगरा जिलाधिकारी ने आज केवल एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की है। डीएम पीएन सिंह ने कहा कि केजीएमयू से मेल का इंतजार है। जो नया पॉजिटिव केस है वह संक्रमित रोगी के सीधे संपर्क में आया। यह डॉक्टर का मरीज है। आगरा में अब कुल संक्रमितों की संख्या 149 हो गई है।
लखनऊ में बुधवार को 31 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
राजधानी लखनऊ में बुधवार को 31 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक दिन में 31 लोगों की रिपोर्ट आने से हड़कंप मच गया है। इसमें ज्यादातर नजीराबाद और सदर इलाके के हैं।
यूपी में 45 कोरोना पॉजिटिव मिले
राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में मंगलवार को परीक्षण किए गए 806 नमूनों में से आज 45 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 31 लखनऊ के, 7 हापुड़, फिरोजाबाद में पांच, आगरा में एक और एक सीतापुर का शामिल है।
लखनऊ में कोरोना वायरस से हुई पहली मौत, अलीगढ़ हुआ संक्रमण मुक्त
कोरोना वायरस के संक्रमण ने यूपी में तीन लोगों की और जान ले ली है। यूपी में अब तक 11 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। कानपुर में 55 वर्षीय कपड़ा कारोबारी की सोमवार को मौत हो गई थी। मंगलवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वह मलयेशिया से आई जमात के चमनगंज स्थित मस्जिद में संपर्क में आने से संक्रमित हुआ था। वहीं, संभल जिले से रेफर किए गए तमिलनाडु के 76 वर्षीय जमाती ने मुरादाबाद जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। आगरा में भी एक 57 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मंगलवार को प्रदेश में 32 नए पॉजिटिव मिले। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 670 पहुंच गई है। इनमें 377 तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। संक्रामक रोग निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल के अनुसार मंगलवार को संभल नया जिला सामने आया, जहां छह संक्रमित मरीज मिले। यूपी में 44 जिलों में संक्रमित मरीज हैं।